Header Ads

हिंदी फ़िल्म का सबसे मेहनती अभिनेता

स्टार सन से मेहनतकश सुपरस्टार बनने तक का सफर 

शुरुआती संघर्ष और फिटनेस की दीवानगी

२०१२ की गर्मिया थी.  मुंबई की पॉश कॉलोनी के जिम में एक २२ साल का उगता हुआ सा लड़का , बदन से दरिया निचोड़ रहा था. उसे अभी अभी एक फिल्म ऑफर हुई थी. उसे पता था कि स्टार  सन  की वजह से , उस पर बहुत से ताने के तीर चलेंगे. लोग उसकी प्रतिभा से ज़्यादा , उसे कनेक्शंस , स्टार सन  होने को ब्रेक पाने का कारण बताएँगे. 

Tiger Shroff in Gym
Tiger in Gym

 हीरोपंती से धमाकेदार डेब्यू

दिमाग में ये ख्याल बर्क  की तरह चमकता और हाथ लोहे के वज़न को थोड़ा और  बढ़ा  देते.  आखिर दो साल की मशक़्क़त के बाद २०१४ में हीरोपंती   रिलीज़ हुई और सुनहरे परदे पर तराशे हुए बदन और बिजली  की तरह नाचते और एक्शन दिखाते जय हेमंत श्रॉफ उर्फ़ टाइगर श्रॉफ का जयघोष होता है.

पिता जैकी श्रॉफ ने भी धूल  से उठकर , सफलता के शिखर बिंदु को अपनी मुट्ठी में क़ैद कर लिया था. सफलता के चमकते आईने को अहम् को धुल नहीं चढ़ने देते  जैकी ने ,  हमेशा सच्चाई के कपडे  से धुल झाड़ने का काम किया।  टाइगर ने भी बहुत करीब से अपने पिता के ईमानदारी और खुद्दारी को अपने रगो में बहने का मौका दिया।  

Tiger Shroff in his first film
Tiger in his first film, Heropanti


 सच्चा  टाइगर भी अपनी मेहनत से अपनी मुट्ठी में आसमान भरना चाहता था।  अपनी पहली ही फिल्म में अपनी आमद को ज़ोरदार ऐलान  करते टाइगर ने स्टार स्क्रीन और आइफा का बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवार्ड अपनी उंगलियों के बीच थाम लिया. 

Tiger with Hrithik at IIFA 

अपने अविश्वनीय एक्शन , डांस , हर बार कुछ बेहतर करते अभिनय से फिल्म के आखिरी दृश्यों तक टाइगर , एक मुक़म्मल अभिनेता बनने के रास्ते चल पड़ते है.


Tiger Shroff with his first debut award
Tiger Shroff with his debut IIFA Award


 बाग़ी सीरीज – एक्शन और अभिनय का संगम

अब टाइगर के हिस्से में एक ऐसी फिल्म सीरीज आ जाती जो उनके उनके मुस्तकबिल और इंडस्ट्री में उनके पैर  को अंगद की तरह जमा देती है. बाग़ी  सीरीज में टाइगर अपने अभिनय की हर परत को अपने कड़े परिश्रम से तराशते हुए बेहतर करते है. बाग़ी  २ में एक आर्मी ऑफिस के ऐटिटूड और गंभीरता को ओढ़े , टाइगर एक्शन में एक अलहदा किस्म का रहस्य भी जोड़ देते है. दिशा पटानी के साथ इस फिल्म में टाइगर , एक टाइगर की तरह रोर  करते नज़र आते है.  अपने अंदर सुपर स्टार के गुण  उगाते और उसे  अपार मेहनत के पसीने से सींचते टाइगर अब लोगो के साथ, सिनेमा उद्योग के बड़े नामो को ज़बरदस्त तरीक से आकर्षित करते है. 

Tiger Shroff Baghi 2
Tiger in film "Student of the year 2"

Also Read about: Yash Chopra's Heroines 

   स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 – अलग पहचान

  करण  जोहर अक्सर ऐसे प्रतिभा की तलाश में होते है जिसमे बड़े स्टार के सभी गुण  हो।  यही वजह होती है जब ' स्टूडेंट ऑफ़ द  ईयर २ " में टाइगर अपनी बड़ी जगह बनाने में कामयाब होते है. फिल्म हालांकि सामान्य साबित होती है लेकिन टाइगर इस फिल्म में अलग से चमकते नज़र आते है. हर शख्स के कच्चे मन में कोई आदर्श पुरुष, आइडल ,हीरो बचपन से छप  जाता है.   

   ऋतिक रोशन से वॉर तक – आदर्श के साथ आमना-सामना

 १० साल के टाइगर के  अंध सिंके ख्यालो में 'ऋतिक रोशन '  लगातार रोशन होने लगता है. ऋतिक के प्रति अगाध श्रद्धा आखिर उनको जीवन के उस मोड़ पर ली आती है जहाँ अपने आदर्श की आँखों में आँखे डाल , टाइगर , वॉर का उद्घोष कर देते है.  अपने ही मेंटर के पथभ्रष्ट होते , टाइगर , अपने मेंटर ऋतिक के खिलाफ , चट्टान की तरह खड़े हो जाते है. निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने भारतीय सिनेमा के दो सर्वश्रेष्ठ डांस और एक्शन सुपरस्टार को एक एक फ्रेम में , फेस ऑफ जैसी स्थिति पैदा की है.

Tiger Shroff in song Jai Jai Shiv Shankar of film war
Tiger with Hrithik in the film "War"

Also Read: Madhuri Dixit 

डांस में नटराज जैसी निपुणता     

इस फिल्म के एक गाने 'जय जय शिवशंकर ' में भारत की दो सर्वश्रेष्ठ नृत्य प्रतिभा ' ने अपने लहू को छलका दिया.  भगवान् शिव के अनन्य भक्त टाइगर , कई जगह नटराज जैसी स्थिति में दिखाई देते है.  होली के रंगो को अपने पैरो से पेंटिंग की मानिंद बिखेरते ,टाइगर और ऋतिक , इस नृत्य को अपनी सम्पूर्णता के आखिरी छोर तक ले जाते हैं.   अपने मेंटर और आदर्श ( ऋतिक ) के राह भटकते ही टाइगर , उसके सामने स्टील की मानिंद खड़े हो जाते है. 

बड़े और मजबूत दुश्मन से लड़ना हमेशा खुद को मजबूत  करता है. टाइगर भी इस वार में बेहद मजबूत बन के उभरते है.  

Tiger Shroff in Film Baghi 3


बाग़ी  ३ कोविड की वजह से उतना जलवा नहीं बिखेर पायी लेकिन आने वाले वक़्त में रेम्बो , गणपत , और हीरोपंती २ से  टाइगर अपने नाखूनों में और तीखापन और छलांग में ज़्यादा मजबूती भरेंगे ,इसकी उम्मीद नहीं, यकीन है।  जीवन के तीन दशक पार करते हुए आज , टाइगर ३१ साल के ज़्यादा अनुभवी और समझदार हो गए है.  जीवन को बेहद संयमित तरीके से जीने वाले टाइगर श्रॉफ को जन्मदिन की शुभकामना  

©Avinash Tripathi -Official Website LinkIMDb , Animesh Films 




No comments

Powered by Blogger.