Raj Kapoor family met PM Narendra Modi: What Secret Connection Does PM Modi Reveal Between Raj Kapoor’s "Phir Subah Hogi" and Political Resilience?
Raj Kapoor's family, children, and Grandchildren met PM Narendra Modi
भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े शोमैन राजकपूर इस १४ दिसंबर को १०० साल के हो जायेंगे. भारतीय सिनेमा को विश्व में पहुंचाने , विशेषकर, मध्य एशिया में अपने अभिनय और अपनी फिल्मो के संगीत को बड़ी पहचान दिलाने वाले राजकपूर अनोखे सिनेमा व्यक्तित्व थे. मात्र २४ साल की उम्र में निर्देशन में उतरने वाले राजकपूर सिनेमा के हर पहलु पर, अपना हाथ रखने वाले बाकमाल कलाकार थे. राजकपूर के १०० साल पूरा होने पर पूरी Raj Kapoor Family ने PM Narendra Modi Ji से मुलाक़ात की. Kapoor Family, Raj Kapoor के जीवन और सिनेमा पर ३ दिन के " राजकपूर फिल्म फेस्टिवल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इन्वाइट करने गयी थी.
![]() |
Raj Kapoor's family met PM Narendra Modi |
Also Read- Pushpa 2
नरेंद्र मोदी ने राजकपूर को याद करते हुए कहा की राजकपूर रियल सेंस में भारत की सॉफ्ट पावर को विश्व में पेश करने वाले शायद पहले कलाकार थे. कमाल ये है की सॉफ्ट पावर टर्म भी उस वक़्त तक प्रचलन में नहीं था और राजकपूर भारत के आर्ट और कला को दुनिया के सामने पेश कर, भारत की छवि मजबूत कर रहे थे.
नरेंद्र मोदी ने जनसंघ के समय की एक घटना का भी ज़िक्र , कपूर फैमिली के सदस्यों से किया की किस तरह से दिल्ली में हुए चुनाव में हार के बाद, तब के जनसंघ के दो बड़े नेता , अटल बिहारी बाजपेई और लाल कृष्ण आडवाणी ने राजकपूर की फिल्म ' फिर सुबह होगी " देखी। सकारात्मक भविष्य के आस जगाती फिल्म से दोनों नेता ज़्यादा पॉजिटिव फील करने लगे और दोबारा जनसंघ को स्थापित किया. राजकपूर रूस में बेहद लोकप्रिय थे और उनका गाना, मेरा जूता है जापानी ' रूस में एक एंथम की तरह सुना जाता है. कपूर फॅमिली के लोगो में रणबीर कपूर, नीतू कपूर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर , सैफ अली खान , अलिअ भट्ट , रीमा कपूर , बबिता कपूर आदि लोग थे.
Also Read- Showmen Subhash Ghai
Raj Kapoor, the greatest showman of Indian cinema, will turn 100 on 14 December. Raj Kapoor was a unique cinema personality who brought Indian cinema to the world, especially to Central Asia and got great recognition for his acting and the music of his films. Raj Kapoor, who took to the direction at the age of just 24, was an amazing artist who had his hand in every aspect of cinema. On the completion of 100 years of Raj Kapoor, the entire Raj Kapoor family met PM Narendra Modi Ji. The Kapoor family had gone to invite Prime Minister Narendra Modi for the 3-day "Raj Kapoor Film Festival" on the life and cinema of Raj Kapoor.
As Prime Minister Narendra Modi reflected on Raj Kapoor's contributions, he observed that Raj Kapoor was almost certainly the first artist to truly represent India's soft power on the international stage. Although the concept of "soft power" had not even been coined at the time, Raj Kapoor improved India's reputation in the international community by showcasing Indian art and culture to the rest of the world. Raj Kapoor Film Festival bookings are available on Book My Show.
Avinash Tripathi
Filmmaker, Writer, Poet, Lyricist, TV Journalist
Post a Comment