Header Ads

IPL Auction 2025: Rishabh Pant Leads the Pack as Most Expensive Player (Record-Breaking Bid in IPL History)

 

The Big Splash: Rishabh Pant Emerges as Most Expensive Player in IPL 2025

IPL Auction 2025: Rishabh Pant ने सबसे Expensive Player के रूप में history रच दी। उनकी रिकॉर्ड तोड़ बोली ने IPL के इतिहास में नया अध्याय जोड़ा।

भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़ी सितारों में से एक सितारा अब धीरे-धीरे इंडियन टीम से विदा लेने की सोच रहा था। भारतीय क्रिकेट टीम में किसी विकेटकीपर ने अपना वह मुकाम नहीं बनाया जो कैप्टन कूल कहलाने वाले विकेटकीपर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बनाया। धोनी के संन्यास लेने की खबर ने क्रिकेट और उसकी फैन ,दोनों में हलचल पैदा करती थी। साथ ही  यह चिंता और खोज भी थी कि इस बड़े  वैक्यूम को कौन भरेगा।

 

(Source: https://www.insidesport.in)

लेकिन जल्दी ही उत्तराखंड की नौजवान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इस कमी को तेजी से भरने का आश्वासन दिया। ऋषभ पंत का सितारा धीरे-धीरे आईपीएल,  घरेलू क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तीनों में चमकने लगा। 

(Source:https://sports.ndtv.com)

Read Also: Amitabh Bachchan vs Vinod Khanna rivalry
लेकिन सितारों को कभी-कभी नजर भी लग जाती है और ऐसा ही हुआ जब दिसंबर २०२२ की आखिरी दिनों में ऋषभ पंत अपनी मर्सिडीज गाड़ी से दिल्ली से देहरादून की तरफ बढ़ रहे थे। रुड़की के पास उनकी पलकें चंद पलों के लिए मूंदी और गाड़ी सड़क के किनारे रेलिंग के पिलर से बुरी तरह टकरा गई। टक्कर से गाड़ी में आग लग गई और ऋषभ पंत उसमें कुछ देर के लिए फंसे रह गए। 


(Source: https://www.lokmattimes.com)

Read Also: Rishi Kapoor

तभी पास से गुजर रहे दो लोगों ने फुर्ती से जल रही गाड़ी से ऋषभ पंत को बाहर निकाला जो  बेहोशी की अवस्था में आ चुके हैं। ऋषभ पंत के पैर और सर में चोट आई थी। लेकिन सबसे ज्यादा चोट ऋषभ पंत की आत्मविश्वास और आने वाले वक्त की संभावनाओं को लेकर थी। एक बेहद प्रतिभावान क्रिकेटर अब कई महीनो के लिए बिस्तर की बेड पर लेट कभी शून्य ,कभी अपने भविष्य के बारे में  सोचते आंख गीली कर लेता था । 

ऋषभ की चोट को देखकर कई लोगों ने यह अंदाजा लगाया ऋषभ  अब ठीक तो शायद हो जाए लेकिन कभी क्रिकेट जैसे गेम को खेलने के लायक उसका शरीर नहीं रहेगा। यहां से ऋषभ पंत की परीक्षा शुरू हुई। पहले घाव का भर जाना, फिर मानसिक तौर पर अपने आप को बेहद मजबूत बनाना ,फिर धीरे-धीरे अपने शरीर को पुरानी तौर तरीकों में ढालना ,यह बेहद मुश्किल प्रक्रिया थी। ऋषभ पंत हारा नहीं और न टूटा। 

(Source:https://www.indiatoday.in)

लगभग डेढ़ साल के बाद यही ऋषभ पंत आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दोनों में वापसी करता है। यह सिर्फ एक घायल खिलाड़ी की वापसी नहीं बल्कि ऐसे क्रिकेटर की वापसी थी जिसने रनों की भूख को इतना बढ़ा दिया था की डेढ़ साल की कमी को वह सिर्फ 6 महीने में पूरा करना चाहता था। अब चाहे आईपीएल हो या टेस्ट क्रिकेट ,ऋषभ पंत का बल्ला सबसे ज्यादा मुखर होकर बोल रहा था। 


(Source: https://thesportstak.com)
Read Also-Irfan Khan

भारत और भारत के बाहर कई टेस्ट में ऋषभ पंत भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन रहे। चोट के बाद आईपीएल खेलना देखने चाहने वाले वाले लोग ,उसे दिन बेहद आश्चर्य में रह गए जब 23 नवंबर 2024 को आईपीएल के आक्शन में जिस खिलाड़ी को सबसे महंगे दामों पर खरीदा गया उसे खिलाड़ी का नाम ऋषभ पंत था।  लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने इस बेहतरीन खिलाड़ी को अपनी टीम का हिस्सा बनना जरूरी समझा।

(Source:https://www.indiatoday.in)

एक समय जिस खिलाड़ी की क्रिकेट खेलने पर ही बड़ा संशय था,वहीं  2025 आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी साबित हुआ। ऋषभ पंत का यह हौसला दिखाता है कि  शरीर की कितनी भी गहरी हो अगर आपका मन स्वस्थ है और आंखों में सपने बड़े हैं तो दुनिया की हर जंग जीती भी जा सकती है।

Avinash Tripathi- Follow Author







No comments

Powered by Blogger.